Maoists virtually rule the roost in Jharkhand areas

The fear of violence looms over the second-phase polls in Jharkhand on April 23. The Communist Party of India (Maoists) has now given a call for a Jharkhand Bandh on April 22 to protest the alleged killing of civilians by the Central Reserve Police Force on April 15 in Latehar district.
In an early warning sign to voters and the security forces, Maoists blew up a school building on Monday. At Khukhra village under Pirtand police station in Giridih district, they left notes asking the people to boycott the polls.
The Red Brigade is asserting itself in the Santhal-Pargana tribal belt and parts of Chotta Nagpur by calling for a boycott of voting in eight Lok Sabha constituencies. Maoist graffiti is found at major points in villages. Posters ask the people not to vote and warn of consequences for those who defy the diktat.
The security forces are on tenterhooks following the bandh-boycott call. The forces are being deployed intensively but the numbers involved have not been disclosed.
The Election Commission is understood to have deployed micro-observers and asked for an enhanced security presence in the troubled areas. The forces have been told not to move in heavy vehicles, and to walk to polling stations from their camps for fear of landmines on roads.
In the Giridih constituency, security officials are alarmed by the proliferation of posters and graffiti, and distribution of leaflets, by the Maoists in nearly 17 panchayat areas of Pirtand block. One of the wall writings in a government middle school on Dimri-Giridih roads asks villagers to boycott polls. In Madhuban town even temples sport posters and banners. The Maoists have told candidates not to campaign. Although village residents acknowledge the Maoist threat, they are reluctant to discuss it.
The situation is similar in parts of the Dumka, Dhanbad and Singhbhum Lok Sabha constituencies: the Red Brigade virtually rules the roost here. Armed Maoists unleashed violence in Jharkhand on April 15, the day before the first phase of parliamentary elections. They attacked camps of the BSF and ambushed a bus, killing seven people.

Now fly from Jamshedpur to Delhi


The wait for better air connectivity is over. The low-cost private airline service provider, MDLR Airlines, has commenced its air link connecting Jamshedpur with New Delhi and Chandigarh. A 70-seater aircraft core engine avro-regional jet is in service on this route.

The flight lands in Jamshedpur from Ranchi at around 11.20am. After a brief halt at Sonari Airport, it takes off for Calcutta.On its return journey, the flight lands in Jamshedpur from Calcutta at 1.30pm and then gallop for Ranchi, New Delhi and Chandigarh.

जमशेदपुर के अरूण तिवारी नैनो की दीवानगी में दे दी जान

nano news:
जमशेदपुर। ‘आम आदमी की कार’, यानि ‘नैनो’ के प्रति दीवानगी में यहां एक व्यक्ति ने अपनी जान दे दी।

टाटा मोटर्स की बहुचर्चित लखटकिया कार के इस दीवाने ने अपनी कामकाजी बीवी द्वारा नैनो की बुकिंग के लिए रजामंदी नहीं जताने पर कल शाम कथिततौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
नगर के सिदगोड़ा क्षेत्र में एग्रिको निवासी अरूण तिवारी (40 वर्ष) ने कुछ ही दिन पहले पत्नी से नैनो की बुकिंग कराने की मांग की थी। इस बात को लेकर उसके परिवार में पिछले तीन-चार दिन से विवाद चल रहा था।

बताया जाता है कि नैनो की बुकिंग से इंकार किए जाने से अरूण का दिल ऐसा टूटा कि कल शाम उसने अपने घर में पंखे से धोती का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

सूत्रों ने बताया कि पेशे से एलआईसी एजेंट अरूण ने दो शादियां की थी। उसकी दूसरी बीवी टाटा स्टील की सहायक कंपनी जुस्को में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी है, जबकि पहली पत्नी घरेलू महिला है। नैनो की बुकिंग को लेकर दोनो पत्नियों में भी कहासुनी हुई थी।

अरूण की कामकाजी बीवी ने उसे कुछ माह पहले ही एक मोटरसाइकिल दिलाई थी, पर वह इसे बेचकर नैनो खरीदना चाहता था।

कोडरमा संसदीय क्षेत्र - मरांडी का जादू बरकरार, पर भाजपा ने पेश की है कडी चुनौती


रांची : कोडरमा संसदीय क्षेत्र में पूर्व मुख्य्मंत्र्ी सह निवर्तमान सांसद बाबूलाल मरांडी का जादू अब भी बरकरार है. परंतु इस बार आश्चयर््जनक ढंग से श्री मरांडी के साथ मुख्य्ा मुकाबले में भाजपा के लक्ष्मण सवर्णकार हैं. लिहाजा लालू प्रसाद य्ाादव ने जिस ’माय्ा‘ समीकरण के भरोसे उसमें कोइरी-कुडमी का तडका मिलाकर उम्मीदवार दिय्ाा था, श्री मरांडी तिलस्म के आगे फीका पड गय्ाा और राजद प्रत्य्ााशी प्रणव वर्मा मुख्य्ा मुकाबले से बाहर दिखाई दे रहे हैं.
इस संसदीय्ा क्षेत्र्ा में वोटरों तक सर्वाधिक पहुंच श्री मरांडी की ही है. प्रत्य्ोक बूथ तक पहुंच भी श्री मरांडी की ही है. कोडरमा संसदीय्ा क्षेत्र्ा के अल्पसंख्य्ाक समुदाय्ा भी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के ’माय्ा‘ समीकरण पर भरोसा करने के बजाय्ा श्री मरांडी पर ज्य्ाादा भरोसा कर रहे हैं.
य्ाद्यपि कोडरमा संसदीय्ा क्षेत्र्ा में श्री मरांडी के साथ मुख्य्ा मुकाबले में इस बार भाजपा दिखाई दे रही है. भाजपा ने लक्ष्मण के ’वैश्य्ा समुदाय्ा‘ से होने के कारण अपने समुदाय्ा के लोगों में मतों का ध्रुवीकरण हो चुका है. भाजपा के इसके अलावा परम्परागत वोटर भी हैं. परंतु भाजपा में कई खामिय्ाां है. पिछले साल भर से भाजपा की झ्ाारखंड की प्रभारी श्रीमती करुणा शुक्ला प्रदेश भाजपा को ’एवरी बूथ, टेन य्ाूथ‘ के संबंध में कडे निर्देश जारी करती रही. परंतु करुणा शुक्ला के निर्देशों का कोई असर कोडरमा संसदीय्ा क्षेत्र्ा में नहीं है अर्थात संसदीय्ा क्षेत्र्ा के प्रत्य्ोक बूथ तक भाजपा की पहुंच नहीं बन पाय्ाी है. भाजपा को कायर््ाकर्ताओं की कमी तो खल ही रही है भाजपाई संसाधनों की कमी भी झ्ोल रहे हैं. राजद प्रत्य्ााशी प्रणव वर्मा के समक्ष भी य्ाही परिस्थिति है.
कोडरमा संसदीय्ा क्षेत्र्ा में भाकपा माले के राज कुमार य्ाादव भी चौथा कोण बना रहे हैं. परंतु श्री य्ाादव को कैडर वोट के अलावा अपने कुछ जातीय्ा वोटों का ही आसरा है. वैसे श्री य्ाादव मतों मंे बिखराव तय्ा है. श्री य्ाादव वोट भाजपा और राजद प्रत्य्ााशी के बीच भी बंटेगा. कोडरमा संसदीय्ा क्षेत्र्ा मंे कांग्रेस टिकट पर पूर्व सांसद तिलकधारी सिंह और झ्ाामुमो के उम्मीदवार के रूप में जामताडा के पूर्व विधाय्ाक विष्णु भैय्ाा भी चुनाव मैदान में हैं. परंतु तिलकधारी और विष्णु भैय्ाा अपने जातीय्ा वोटरों में भी पकड नहीं बना पा रहे हैं. तिलकधारी व विष्णु भैय्ाा भूमिहार जाति से आते हैं. लेकिन श्री मरांडी भूमिहार मतों में सेंधमारी करने की जुगत में हैं. वैसे भूमिहारों का समर्थन श्री मरांडी को नहीं मिलने पर भाजपा प्रत्य्ााशी लक्ष्मण स्वर्णकार उनके समक्ष कडी चुनौती पेश कर सकते हैं. पिछले उपचुनाव में कोडरमा में भाजपा की निराशाजनक स्थिति थी. प्रदेश भाजपाध्य्ाक्ष रघुवर दास ने इस बार भडकर य्ाहां से वैश्व प्रत्य्ााशी दिलवाय्ाा है और श्री दास ने उम्मीदवार को कम से कम मुख्य्ा मुकाबले में लाकर खडा कर दिय्ाा है.
कोडरमा संसदीय्ा क्षेत्र्ा में कोडरमा, बरकट्ठा, धनवार, जमुआ, गांडेय्ा और बगोदर छह विधानसभा क्षेत्र्ा हैं, जिसमें बरकट्ठा, धनबाद और जमुआ में भाजपा का कब्जा है. गांडेय्ा में झ्ाामुमो, बगोदर में भाकपा माले और कोडरमा में राजद का कब्जा है. धनबाद में भाजपा के रवीन्द्र राय्ा विधाय्ाक हैं. उन्होंने आम चुनाव की घोषणा के साथ ही श्री मरांडी का साथ छोडकर भाजपा में वापसी की है. उन्होंने श्री मरांडी के खिलाफ बढ-चढकर दावे भी किय्ो हैं. परंतु धनबाद में ही वस्तुस्थिति में श्री मरांडी भाजपा से भारी पड रहे हैं. कोडरमा व बरकट्ठा संसदीय्ा क्षेत्र्ा में भाजपा के पक्ष में माहौल है. श्री मरांडी बरकट्ठा व बगोदर मंे थोडे कमजोर पड रहे हैं. जमुआ व गांडेय्ा में श्री मरांडी की स्थिति ठीक है. भाजपा व श्री मरांडी के बीच राजद प्रत्य्ााशी कोइरी मतों के ध्रुवीकरण के साथ य्ाादव व मुस्लिम मतों में कतर ब्य्ाौंत की फिराक में है. परंतु श्री मरांडी के तिलस्म के कारण राजद मुस्लिम मतदाताओं के बीच ज्य्ाादा असर नहीं डाल पा रहा है. इनके अलावा माले के राज कुमार की दमदार उपस्थिति होना तय्ा है. कांग्रेस के तिलकधारी एवं झ्ाामुमो के विष्णु भैय्ाा भी उपस्थिति दर्ज कराने के प्रय्ाास में लगे हैं. श्री मरांडी के पक्ष में जो समीकरण जा रहा है, उसमें उनकी मजबूत इच्छा शक्ति, वोटरों में तिलस्म, प्रत्य्ोक बूथ तक उनकी पहुंच और शाम, दाम, दंड, भेद की उनकी नीति कारगर साबित हो रही है.

हजारीबाग संसदीय क्षेत्र - सौरभ ने यशवंत व मेहता को दी है कडी चुनौती




कांग्रेस द्वारा विधाय्ाक सौरभ नाराय्ाण सिंह को इस बार हजारीबाग संसदीय्ा क्षेत्र्ा से उतारे जाने के बाद वहां आम चुनाव दिलचस्प हो गय्ाा है. सौरभ भाजपा प्रत्य्ााशी य्ाशवंत सिन्हा और सीपीआई प्रत्य्ााशी भुवनेश्वर प्रसाद मेहता दोनों के लिए परेशानी का सबब बन गय्ो हैं. भाजपा के लिए झ्ााविमो उम्मीदवार ब्रज किशोर जाय्ासवाल भी मुसीबत खडी कर रहे हैं. जबकि श्री मेहता के लिए झ्ाामुमो के शिवलाल महतो और आजसू पार्टी के चन्द्र प्रकाश चौधरी चुनौती बन गय्ो हैं.
हजारीबाग संसदीय्ा क्षेत्र्ा में लुंजपुंज कांग्रेस में सौरभ ने नई जान फूंक दी है और वोटरों में कांग्रेस के प्रति रुझ्ाान पैदा किय्ाा है. सौरभ ने तेजी से ऊंची जातिय्ाों के वोटरों में संेधमारी करके भाजपा के य्ाशवंत सिन्हा को परेशानी में डाला है. मुस्लिम मतदाताओं का रुख कांग्रेस की ओर मोडकर सीपीआई के भुुवनेश्वर मेहता की राह में रोडे अटकाने का प्रय्ाास किय्ाा है और मुस्लिम मतदाताओं में अगर बिखराव नहीं हुआ तो निश्चित तौर पर सौरभ के संसद तक पहुंचने से रोका नहीं जा सकता है. लिहाजा मुस्लिम वोटों पर सीपीआई के मेहता भी मजबूत दावा कर रहे हैं.
हजारीबाग में भाजपा, कांग्रेस व सीपीआई के बीच मुख्य्ातय्ाा त्र्ािकोणीय्ा संघर्ष के आसार हैं. जबकि झ्ााविमो भी इस संसदीय्ा क्षेत्र्ा में अच्छी उपस्थिति दर्ज कराय्ोगा और झ्ाामुमो एवं आजसू पार्टी भी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए प्रय्ाासरत हैं. हजारीबाग संसदीय्ा क्षेत्र्ा में मुस्लिम मतदाता महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे. कांग्रेस य्ाा सीपीआई जिस किसी उम्मीदवार के पक्ष में मुस्लिम एकमुश्त वोट डालेंगे एवं परिणाम को प्रभावित करेंगे.
हजारीबाग, बरही, बडकागांव, मांडु व रामगढ पांच विधानसभा क्षेत्र्ा वाले इस संसदीय्ा क्षेत्र्ा में हजारीबाग से स्वय्ां सौरभ नाराय्ाण सिंह विधाय्ाक हैं, जबकि बरही सीट पर भी कांग्रेस का कब्जा है और य्ाहां से मनोज य्ाादव विधाय्ाक हैं. इन दोनों विधानसभा क्षेत्र्ा में सौरभ के ही बढत हासिल करने की प्रबल संभावना है, जबकि बडकागांव में भी कांग्रेस के य्ाोगेन्द्र साव की अच्छी पकड है. पिछले विधानसभा चुनाव में य्ाोगेंद्र साव भाजपा के लोकनाथ महतो से बहुत कम वोटों के अंतर से चुनाव हार गय्ो थे.
परंतु सौरभ रामगढ एवं मांडु विधानसभा क्षेत्र्ा में काफी कमजोर हैं और इन दोनों विधानसभा क्षेत्र्ाों में सौरभ मुस्लिम मतदाताओं के भरोसे हैं. अगर मुस्लिम मतदाताओं का भी समर्थन सौरभ को इन विधानसभा क्षेत्र्ाों में नहीं मिला तो उनके संसद जाने का सपना सपना ही रह जाय्ोगा. क्य्ाोंकि बडकागांव में भी सौरभ य्ाोगेन्द्र वोटरों का रुख सौरभ की ओर कितना मोड पाय्ोंगे, य्ाह फैसला 16 अप्रैल को मतदाता करेंगे. वैसे बडकागांव में सौरभ को झ्ााविमो के श्री जाय्ासवाल से खतरा है.
इधर भाजपा का इस संसदीय्ा क्षेत्र्ा में परम्परागत वोटर हैं और पांचों विधानसभा क्षेत्र्ाों में समान पकड है. बडकागांव और रामगढ विधानसभा क्षेत्र्ा में भाजपा की बढत के कय्ाास लगाय्ो जा रहे हैं. रामगढ में विधाय्ाक चन्द्र प्रकाश चौधरी का दबदबा है और भाजपा का इस विधानसभा क्षेत्र्ा में मुख्य्ा मुकाबला श्री चौधरी के साथ है. सीपीआई और झ्ााविमो भी रामगढ में उपस्थिति दर्ज कराय्ोंगे. झ्ााविमो के लिए शंकर चौधरी रामगढ में लगे हैं.
मांडु विधानसभा क्षेत्र्ा में सीपीआई की बढत लेने की संभावना है. सीपीआई, भाजपा और झ्ाामुमो के बीच ही मांडु क्षेत्र्ा में मुख्य्ा मुकाबले में शामिल होने की संभावना है. सीपीआई का आधार बस्ती और बडकागांव में भी है. परंतु बरही में कांग्रेस, भाजपा व झ्ााविमो के बीच मुख्य्ा मुकाबले के आसार हैं. बरही में झ्ााविमो के लिए उमाशंकर अकेला लगे हैं. बडकागांव में सीपीआई, भाजपा, झ्ााविमो व कांग्रेस के साथ चतुष्कोणीय्ा संघर्ष में है. मुस्लिम मतदाताओं में विखराव होने की स्थिति में भाजपा के य्ाशवंत सिन्हा को फाय्ादा हो सकता है. फिलहाल हजारीबाग संसदीय्ा क्षेत्र्ा में सभी प्रत्य्ााशिय्ाों की टक्कर भाजपा से ही है.

Publicity 2009



Star Cast




Sanjay Dutt, General Secretary, Samajwadi Party and Amar Singh during a public meeting in Hazaribagh District of Jharkhand on Tuesday April 7,2009 campaigning for Samajwadi Party candidate Digambar Mehta.

Hema Malini was in the State (Jharkhand) on April 1 on a one day whirlwind tour to campaign in four different constituencies.

All India Congress Commitee General Secretary, Rahul Gandhi waves to supporters during an election meeting in Lohardaga district of Jharkhand, around 60 kms from Ranchi on April 1, 2009. he is to visit Jharkhand again on April 23-24.

Slogans




A rickshaw puller carrying air cooler and passing through a Congress banner which says “ Symbol of development –common man progressing and making India strong”. The rickshaw puller is contradicting the Congress slogan.

Elections 2009



CPI-Maoist wall painting at Garu village situated at lathear district of Jharkhand which is around 120 Km from State Captial Ranchi asking people to boycott the election.

वै’य समाज को आगामी चुनाव में नजरअंदाज न करने की चेतावनी

दुमका-झारखण्ड 1मार्च दे’ा के विभिन्न राजनीतिक दलेां से वै’य समाज को आगामी चुनाव में नजरअंदाज न करने की चेतावनी देते हुए अखिल भारतीय वै’य सम्मेलन के रा’ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद गिरी’ा कुमार संघी ने कहा , ‘अखिल भारतीय वै’य महासम्मेलन इतना सक्षम हैै कि वह अपने दम पर प्रत्या’ाी खडे कर सकता है । श्री संघी ने यहाॅं स्थानीय वै’य समाज द्वारा आयोजित एक वि’ााल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जितनी भी राजनीतिक पार्टियाॅं हैं वह वै’य समाज को नजरअंदाज करती हैं तो अखिल भारतीय वै’य महासम्मेलन इतना सक्षम है कि वह अपने बलबूते पर प्रत्या’िायों को खडा कर सकता है ।
श्री संघी ने मायावती और का’ाीराम द्वारा दलित समाज को एक सूत्र बांधने का डदाहरण देते हुए कहा कि जब वो केवल दो अपने बलबूते पर दलित समाज को एकजुट करके उत्तर प्रदे’ा की सत्ता पर काबिज और अपनी ‘’ाक्ति को बढा सकते हैं तो हम ऐसा क्यों नहीं करके अपनी एकजुटता का परिचय दें और अपनी राजनीतिक ताकत को बढाएॅं ।
उन्होंने बताया कि दे’ा की आजादी के लिए फॅंासी के तख्ते पर लटकने वाले भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव वै’य समाज के थे । जंलियाॅंवाला बाग में अधिकां’ा ‘’ाहीद हुए लोगों में वै’य समाज के लोग थे । कारगिल में पहला ‘’ाहीद होने वाला जवान भी हमारे समाज के थे । जब -जब इस दे’ा पर विपत्ति आई है तो वै’य समाज के लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया है।
सरकार की नीतियों के बारे में विस्तार से बताते हुये उन्होंने कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम के उद्यम के लिये ऋण बैंकों से बिना किसी गारंटी के मिल सकता है। अगर किसी को ऋण मिलने में कोई परे’ाानी आये तो वे इसमें उनकी मदद करने के लिये तैयार है।

राजस्थान के गर्जर आंदोलन का उदाहरण देते हुये श्री संघी ने कहा कि एक छोटे से समुदाय के लोगों अपने आंदोलन को इस कदर छेडा कि सरकार को मजबूर हो कर उनकी मांगों को मान लेना पड़ा। उन्होंने कहा कि अगर हम सभी एकजुट हो जाये तो सरकार को अपनी मांग के लिये झुका सकते है जबकि हमारे समाज की संख्या काफी अधिक है।

उन्होंने बताया कि स्वर कोकिला लता मंगे’कर, बिग बी अमिताभ बच्चन, पूर्व प्रधानमंत्री स्वं लाल बहादुर जैसे अनेक लोग वै’य समाज के है। श्री संघी ने मौजूदा लोगों से 27 मार्च चैत प्रतिपदा को वै’य दिवस मानने का संकल्प लेने के लिये कहा। उन्होंने कहा कि इस दिन वे संास्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करें। इस अवसर पर झारखंड प्रदे’ा वै’य समाज संघ के अध्यक्ष श्री प्रेम कटारूका ने कहा कि लोग अक्सर राजनीतिक पार्टियों की बैठकों में बढ़ चढ़ कर भाग लेते है लेकिन दुख की बात कि वे सामाजिक बैठक में भाग लेने से कतराते है।
गोड्डा के महगामा में कल एक वि’ााल जनसभा को संबोधित करते हुए श्री संघी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में वै’य समाज महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। इसके लिये झारखण्ड में प्रत्येक बूथ के तत्काल दस सदस्यों कि समिति बनाई जाए । उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए हमारा एक नारा है एक बूथ दस यूथ । प्रत्येक बूथ पर करीब एक हजार मतदाता होते है। दस यूथ एक बूथ में अपने समाज के लोगों की पहचान कर उन्हें संगठित कर सकते हैं । उन्होंने वै’य समाज के लोगों तथा जनहित में कार्य करनेवाले उम्मीदवार को मत देने का आग्रह करते हुए कहा कि इससे विजेता उम्मीदवार को आप लोगों के कार्य करने के लिए मजबूर होना पडेगा । विजेता उम्मीदवार को यह भी मालूम रहेगा कि अगर उसने आप लोगों का कार्य नहीं किया तेा जिस प्रकार उसे जिताया उसी तरह अगले चुनाव में उसे हरा भी सकते हैं । प्रजातं़त्र के युग में ’ाासन वर्ग को सबक सिखाने का सबसे बड़ा हथियार है चुनाव प्रक्रिया में भाग लेना ।इस लिए आप सब लोग संगठित और एक जुट होकर एकतरफा मतदान क्रें ।
श्री संघी ने झारखण्ड के पिछले चुनाव पे आॅंकडों का हवाला देते हुए क्हा कि राज्य में 81 विधान सभा सीट हैं जिसमे से नौ सीट अनुसुचित जाति और 28 सीटें अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित है। सेस सीटे सामान्य है।अगर हम सभी समाज के लोग सामान्य सीटों पर अधिक ध्यान दे तो हमे इन 44 सीटों पर कामयाबी हासिल हो सकती है। क्योंकि झारखं डमें विभिन्न उपजातियों में बटा हुआ वै’य समाज की आबादी करीब 40 प्रति’ात से अधिक है। यह समय का तकाजा है कि अन्य समाज की तरह हमारा समाज एकजुट हो । उन्होंने कहा कि वै’य समाज को सामाजिक न्याय के साथ राजनीतिक चेतना आनी भी आव’यक है नही ंतो वर्ण आधार पर अल्पसंख्यक समाज हमारे पर सासन करता रहेगा।

उन्होंने वै’य समुदाय से विक्रमी संवत चैत प्रतिपदा को वै’य दिवस मनाने की घोध्णा करते हुये कहा कि हर समाज व अन्य प्रकार के दिवस दे’ाभर में मानाये जाते है इसलिये वै’य समाज सभी उपजातियों को भुलाकर इसे अपने गांवों, प्रखंडों, जिलों तथा राज्य स्तर पर मनाये। इस दिन लोग सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करें ताकि अन्य समाज के लोग इसका अनुसरण कर सकंे और उनके लिये एक उदाहरण बनें।

म्हिलाओं और युवावों को हर कार्यक्रम में भागीदार बनाने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि हर आदमी के जीवन में महिला महत्वपूर्ण होती हैं तेा हर तरह से उन्हें आगे बढने का मौका दिया जाना चाहिए और उनकी भागीदारी स्ुनि’िचत किया जाना चाहिए। युवा पिढी भवि’य में दे’ा का नेत्रत्व करने वाली पीढी इसलिए उनको अच्छे संस्कार देने और इनकी उत्तम ’िाक्षा का प्रबंध करने की जिम्मेदारी हमसब पर है । खुद के साथ परिवार तथा आस पास के सभी लोगों के स्वास्थ्य काभी ख्याल रखा जाए ।

सतयुग में श्रीराम के वनवास के समय उनका साथ निभाने चली सीता की तरह से वै’य समाज को दे’ा भर में संगठित करने का लक्ष्य लेकर चल रहे श्री संघी के साथ उनकी धर्म-पत्नी श्रीमति अल्का संघी अपने पति धर्म और समाजिक दायित्व को निभाने के साथ वै’य स्वाभिमान चेतना रथ यात्रा का पूरा प्रबंध भी सम्भाले हुए हैं । ग्रेटर हैदराबाद समाज अग्रवाल समाज के अध्यक्ष श्री सुरे’ा अग्रवाल व श्री अनिल अग्रवाल भी इस यात्रा में अपनी महत्पूर्ण भुमिका निभा रहे हैं ।इस यात्रा के दौरान श्री संघी का जिला ,प्रखण्डों व गाॅंवों के बीच पड़नेवाले मुख्य मार्गों पर भव्य स्वागत हो रह है । बिहार की तरह झारखण्ड में भी लोगों में नइ उमंग नया जो’ा और समाज को संगठित करने की नइ चेतना दिखाइ पडी ।

"Vijay Sankalp Rath" flagged off at Ranchi




BJP senior leader and the in-charge of BJP's Election Management Committee for Jharkhand, Sushma Swaraj flagged off 11 'Vijay Sankalp Abhiyan Rath'' from Argora Maidan, Ranchi, on Saturday, February 28. The Sankalp Rath will be touring every corner of the state to garner support for BJP candidates in Jharkhand.
The party has already announced the final list of its candidates for the LS polls, including fomer Chief Minister Arjun Munda who would be contesting from Jamshedpur.
At present 13 out of total 14 parliamentary seats of the state belong to UPA and one to former chief Minister and Jharkhand Vikas Morcha president Babulal Marandi. None of the 14 LS seats are with the BJP in Jharkhand.
"Jharkhand is the number one state in our list, because we did not win many seats last time." Sushma Swaraj said in Ranchi.
However BJP is yet to decide on any seat-sharing formula with the Janata Dal (United), an ally in the NDA led by the BJP, in Jharkhand.It is being said that senior BJP leader Arun Jaitley will soon be finalising the BJP's alliance.

Advaniji's Speech at the Vijay Sankalp Rally in Dumka in September : http://www.lkadvani.in/eng/content/view/460/282/