Showing posts with label nano. Show all posts
Showing posts with label nano. Show all posts

जमशेदपुर के अरूण तिवारी नैनो की दीवानगी में दे दी जान

nano news:
जमशेदपुर। ‘आम आदमी की कार’, यानि ‘नैनो’ के प्रति दीवानगी में यहां एक व्यक्ति ने अपनी जान दे दी।

टाटा मोटर्स की बहुचर्चित लखटकिया कार के इस दीवाने ने अपनी कामकाजी बीवी द्वारा नैनो की बुकिंग के लिए रजामंदी नहीं जताने पर कल शाम कथिततौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
नगर के सिदगोड़ा क्षेत्र में एग्रिको निवासी अरूण तिवारी (40 वर्ष) ने कुछ ही दिन पहले पत्नी से नैनो की बुकिंग कराने की मांग की थी। इस बात को लेकर उसके परिवार में पिछले तीन-चार दिन से विवाद चल रहा था।

बताया जाता है कि नैनो की बुकिंग से इंकार किए जाने से अरूण का दिल ऐसा टूटा कि कल शाम उसने अपने घर में पंखे से धोती का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

सूत्रों ने बताया कि पेशे से एलआईसी एजेंट अरूण ने दो शादियां की थी। उसकी दूसरी बीवी टाटा स्टील की सहायक कंपनी जुस्को में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी है, जबकि पहली पत्नी घरेलू महिला है। नैनो की बुकिंग को लेकर दोनो पत्नियों में भी कहासुनी हुई थी।

अरूण की कामकाजी बीवी ने उसे कुछ माह पहले ही एक मोटरसाइकिल दिलाई थी, पर वह इसे बेचकर नैनो खरीदना चाहता था।